राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी तथा महापुरुषों के जन्म दिवस के साथ-साथ विद्यालयों में वार्षिकोत्सव आदि मनाने की प्रक्रिया स्वाधीनता के पश्चात काल से ही चली आ रही है । ऐसे अवसरों पर संभाषण, एकांकी, चुटकुले आदि के अतिरिक्त गीतों की अहम भूमिका होती है । वर्तमान समय में गीतों की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखकर इस पुस्तक का प्रस्तुतीकरण किया गया है, जिसमें विद्यालय गीत, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत तथा अन्य गीत संग्रहीत हैं ।
मुझे आशा है यह पुस्तक अपने उद्देश्य में सफल सिद्ध होगी । गीतों के विषय में शिक्षक एवं छात्र अपने विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँगे । आपके विचारों को सहर्ष स्वीकार किया जाएगा । ✍️ देवचंद्र भारती 'प्रखर'
विद्यालय गीत (गीत-संग्रह)
देवचंद्र भारती 'प्रखर' द्वारा रचित 'विद्यालय गीत' पुस्तक का पहला संस्करण वर्ष 2012 में प्रकाशित हुआ था । इस पुस्तक में कुल 80 गीत संग्रहीत हैंं । इसमें गुरु वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत एवं सामाजिक गीतों का क्रमबद्ध संग्रह किया गया है । सभी गीत किसी न किसी तर्ज पर हैं । इस गीत-संग्रह में भोजपुरी और हिंदी गीत शामिल हैं । अवलोकन हेतु कुछ गीत यहाँ प्रस्तुत हैं ।
गुरु वंदना Guru Vandana
गुरुवर की महिमा जगत में है न्यारी
खुशनसीब काँट वो
याद अभी हैं वो दिन
विद्यालय गीत Vidyalaya Geet
नहीं है ये ताजमहल
ज्ञान का ये सदन है स्वर्ग से प्यारा
शिक्षा क्या होती है गुण क्या होता है
स्वागत गीत Swagat Geet
आपके आने से उजड़े चमन में
राष्ट्रीय गीत Rashtriya Geet
हमारा ये वतन, था जब गुलाम
Tags
गीत