आंबेडकरवादी साहित्यकारों के वैश्विक संगठन GOAL द्वारा मासिक गोष्ठी एवं कवि-सम्मेलन का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है । इस प्रकार का आयोजन राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अतिरिक्त गुरु रविदास जयंती, डॉ. आंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, धम्म दीक्षा दिवस एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर भी किया जाता है ।
GOAL द्वारा मासिक गोष्ठी एवं कवि-सम्मेलन का आयोजन Global Organization of Ambedkarised Litterateurs - GOAL
📝 आवश्यक सूचना [23-01-2024]
GOAL के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।
दिनांक : 25 जनवरी 2024, दिन : गुरुवार
माध्यम : ऑनलाइन by GOOGLE MEET
समय : सायं 7:00 बजे से 8:30 बजे तक
............................................✍️ महासचिव, GOAL
नोट :- इस कवि-सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है । यह अनिवार्यता GOAL के पदाधिकारी एवं सदस्यों पर भी लागू होती है ।
आनलाइन पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - 🔗 Google Form for Registration
आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन
📧 goalforglobal@gmail.com
Tags
GOAL