रघुबीर सिंह 'नाहर' (जीवन परिचय और साहित्य)

वरिष्ठ साहित्यकार एवं आंबेडकरवादी साहित्यकारों के वैश्विक संगठन GOAL के सम्मानित सदस्य तथा 'आंबेडकरवादी साहित्य' के संरक्षक रघुबीर सिंह 'नाहर' का जीवन परिचय और साहित्य का विवरण यहाँ प्रस्तुत है ।


रघुबीर सिंह 'नाहर' 
जन्म : 7 अक्टूबर 1949 को ग्राम मुंडिया खेड़ा, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के एक प्रतिष्ठित परिवार में ।
पिता : श्रद्धेय अमीचंद 
माता : श्रद्धेया सुंदर देवी 
शिक्षा : एम.ए., एल.एल.बी. (राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) 
प्रकाशित कृतियाँ : 'पत्थर भी मुखड़ा खोलेंगे' (कविता संग्रह) 8 नवंबर 2020 को प्रकाशित । 'नहर सतसई' (कविता संग्रह) 15 जनवरी 2022 को प्रकाशित
प्रकाशन/प्रसारण : प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन । कवि गोष्ठियों, कवि सम्मेलनों में कविता पाठ और सामुदायिक रेडियो पर रचनाओं का प्रसारण
विशेष उपलब्धि : संरक्षक - 'अंबेडकरवादी साहित्य' त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका (वाराणसी), सदस्य - ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स GOAL 
संप्रति : नगर नियोजन विभाग, राजस्थान से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के बाद माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय अलवर में अधिवक्ता के तौर पर अभ्यासरत । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पैनल एडवोकेट के रूप में कार्यरत ।
संपर्क : 🔹 10SFG+2 विला, अपना घर, सालिमार विस्तार, अलवर-301001 (राजस्थान) 
🔹 नाहर भवन 8A, शास्त्री नगर, एडवोकेट मार्ग, अलवर-301001 (राजस्थान) 
चलभाष : 9413058580, 8094252131
ईमेल : rsnahar7@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने