प्रकट प्रकाशपुंज संत रविदास हैं

कवि एल.एन. सुधाकर जी वरिष्ठ आंबेडकरवादी साहित्यकार हैं । उन्होंने दो महाकाव्य तथा चार काव्य-संग्रह की रचना की है । सुधाकर जी के द्वारा घनाक्षरी छंद में रचित एक कविता यहाँ प्रस्तुत है । इस कविता में संत शिरोमणि गुरु रविदास के गुणों की प्रशंसा की गयी है ।

प्रकट प्रकाशपुंज संत रविदास हैं (कविता)

प्रेम के पयोध बोध, शील समता के सिंधु, 
भारत भुवन भानु चारु चन्द्रहास हैं । 
शोषित समाज बीच स्वाभिमान ज्ञान सींच, 
धीर वीर भावना के भरे उच्छवास हैं । 
द्विजन के मान मारे ज्ञान को प्रकाश करि, 
संतन के सर्वस्व सुखद सुवास हैं ।
सुधाकर, धरम क्रान्ति कीन्ही बनी शांतिदूत, 
प्रकट प्रकाश पुंज संत रविदास हैं ।

हिन्दू मुसलमान ईसाई सिख जैन बौद्ध,
न्यारे नाम आदमी के धरबाए हैं। 
जननी की कोख से तो एक से ही लाल जने, 
जाति वर्ण भेद आदमी ने उपजाए हैं । 
पेड़ पशु  जीव जंतु पक्षियों में जातिभेद, 
नर नारी दो ही भेद मानव के पाए हैं । 
कागज़ की लेखी नहीं, आंखिन कु देखी कही, 
सुधाकर, सहज रविदास चेताए हैं ।

✍️ एल.एन. सुधाकर 
वरिष्ठ साहित्यकार एवं सलाहकार सदस्य GOAL
🏠 शाहदरा, दिल्ली 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने