अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइट लिटरेटी GOAL के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन 



🌀 अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 🌀


दिनांक : 9 जून 2024, दिन - रविवार
समय : सायं 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक
स्थान : रोहिला होटल, गांधी उद्यान के पास, बरेली, उत्तर प्रदेश


विषय :- कविता, कवि-सम्मेलन और आंबेडकरवाद


उप-विषय :-

1. कविता क्या है ?

2. साहित्यिक कविता और मंचीय कविता में क्या अंतर है ?

3. कवि सम्मेलन क्यों किया जाता है ?

4. क्या कवि गोष्ठी और कवि सम्मेलन में कोई अंतर है ?

5. साहित्यिक आंदोलन में कवि सम्मेलन की क्या भूमिका है ?

6. आंबेडकरवाद क्या है ?

7. आंबेडकरवादी कविता की क्या विशेषताएँ हैं ?

8. वर्तमान में आंबेडकरवादी कविता की कौन सी चुनौतियाँ हैं ?


अध्यक्षता : मा. डाॅ. राम मनोहर राव, अध्यक्ष GOAL

मुख्य अतिथि : ईश कुमार गंगानिया, साहित्यकार एवं समालोचक (नई दिल्ली)

विशिष्ट अतिथि : कर्मशील भारती, वरिष्ठ साहित्यकार (नई दिल्ली), रूपनारायण सोनकर, वरिष्ठ साहित्यकार (उत्तराखंड), डॉ. किरन टामटा (उत्तराखंड)


आयोजक - आंबेडकरवादी विद्वज्जनों का वैश्विक संगठन GOAL

श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी' (संरक्षक), डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष), मनोहर लाल 'प्रेमी', डॉ. रमेश कुमार (उपाध्यक्ष), देवचंद्र भारती 'प्रखर' (महासचिव), डॉ. बुद्धप्रिय सुरेश सौरभ गाजीपुरी (कोषाध्यक्ष), सुरेश कुमार 'राजा' (संयुक्त सचिव), बुद्ध शरण हंस, एल.एन. सुधाकर, डाॅ. नविला सत्यादास, डॉ. मुकुंद रविदास, डॉ. परशुराम रगडे, रघुवीर सिंह 'नाहर', राधेश प्रताप 'विकास', राजा राम वर्मा, इतेश कुमार, डाॅ. पप्पू राम सहाय, भीमराव गणवीर, सूरज कुमार ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने