'आंबेडकरवादी साहित्य' बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मानवतावादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित है । डॉ. आंबेडकर की विचारधारा का स्वरूप अत्यंत व्यापक है, जिसमें तथागत बुद्ध, संत कबीर, संत रविदास, संत गाडगे, नारायण गुरु, पेरियार रामास्वामी, ज्योतिराव फुले आदि महापुरुषों के दर्शन का समावेश है । अतः उक्त बात को ध्यान में रखते हुए आंबेडकरवादी साहित्य का घोषणा-पत्र तैयार किया गया है, जो अग्रलिखित है ।
आंबेडकरवादी साहित्य का घोषणा-पत्र
'आंबेडकरवादी साहित्य' से संबंधित स्मरणीय बिंदु निम्नलिखित हैं :
(1) आंबेडकरवादी साहित्य 'आंबेडकरवाद' का पोषक है । 'आंबेडकरवाद' का अर्थ है - आंबेडकर का कथन यानी आंबेडकर-दर्शन । 'आंबेडकर-दर्शन' डाॅ. आंबेडकर की विचारधारा का समग्र रूप है, जिसमें बुद्ध-वाणी, रविदास-वाणी आदि का भी समावेश है ।
(2) अनीश्वरवाद, अनात्मवाद, दुखवाद, प्रतीत्य-समुत्पाद, समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय, प्रज्ञा, करुणा, शील, मैत्री आदि सभी सिद्धांत एवं मानवीय मूल्य आंबेडकर-दर्शन के अंग हैं । अतः इन सभी का आंबेडकरवादी साहित्य से घनिष्ठ संबंध है ।
(3) आंबेडकरवादी साहित्य सामाजिक, शैक्षिक, राष्ट्रीय एवं वैज्ञानिक चेतना का प्रेरक है ।
(4) आंबेडकरवादी साहित्य समाज और संस्कृति से संबंधित तथ्यपूर्ण एवं प्रामाणिक बातों तथा घटनाओं के वर्णन हेतु प्रतिबद्ध है ।
(5) आंबेडकरवादी साहित्य तथागत बुद्ध की प्रेरक वाणी 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय, लोकानुकंपाय' पर आधारित है । 'मूलनिवासी' अथवा 'पंद्रह-पचासी' की अवधारणा से इसका कोई संबंध नहीं है ।
(6) आंबेडकरवादी साहित्य में हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के सम्यक साहित्य को सम्मिलित किया जा सकता है, चाहे उसका रचनाकार किसी भी वर्ग, किसी भी जाति, किसी भी धर्म का हो ।
(7) आंबेडकरवादी साहित्य भारतीय संविधान में वर्णित सम्यक प्रावधानों के अनुरूप रचा जाने वाला साहित्य है ।
(8) आंबेडकरवादी साहित्य किसी धर्म अथवा दर्शन की निंदा नहीं करता है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उनका सम्यक विवेचन करता है ।
(9) आंबेडकरवादी साहित्य में तथागत बुद्ध, संत कबीर, संत रविदास, संत गाडगे, नारायण गुरु, पेरियार रामास्वामी, ज्योतिराव फुले एवं डॉ. आंबेडकर आदि सत्यशोधक महापुरुषों की सम्यक वाणी का अंतर्भाव है ।
(10) आंबेडकरवादी साहित्य आंबेडकरवादी चेतना के साहित्यकारों, शिक्षकों, समाजसेवकों एवं संस्कृति के संरक्षकों का प्रशस्ति-पत्र है ।
☸☸☸ आंबेडकरवादी साहित्य ☸☸☸
त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका
⚛ पंजीकरण संख्या : UPHIN/2021/89341
⚛ संरक्षक :-
(1) श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी', बरेली, उत्तर प्रदेश (2) डॉ. राम मनोहर राव, बरेली, उत्तर प्रदेश (3) रघुबीर सिंह 'नाहर', अलवर, राजस्थान (4) डाॅ. नविला सत्यादास, पटियाला, पंजाब
⚛ संपादक :-
देवचंद्र भारती 'प्रखर'
मो. नं. - +91 9454199538
ईमेल - ambedkarvadisahitya@gmail.com
⚛ संपादक-मंडल :-
(1) डाॅ. प्रीति आर्या, प्राध्यापिका, हिंदी विभाग, एस.एस.जे. विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड (2) डाॅ. मुकुंद रविदास, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, वी.बी.एम. कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद, झारखंड (3) डाॅ. गाजुला राजू, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश (4) डॉ. दुर्गेश कुमार राय, सहायक प्राध्यापक, के.जी.के. कॉलेज मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश (5) डाॅ. प्रवेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, शहीद हीरा सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धानापुर, चंदौली, उत्तर प्रदेश
⚛ प्रकाशन-स्थल :-
शी-19/100, भीम नगर कॉलोनी, वरुणा गार्डन के पास, कचहरी, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221002
Tags
पत्रिका