आंबेडकरवादी विद्वज्जनों का विशुद्ध संगठन Genuine Organization of Ambedkarite Literati - GOAL की नियमावली ।
संस्था 'गोल' GOAL की नियमावली Bylaws
1. संस्था का नाम :- आंबेडकरवादी विद्वज्जनों का विशुद्ध संगठन Genuine Organization of Ambedkarite Literati - GOAL
2. संस्था का पूरा पता :- 308, आंबेडकर चौक, मुनिरका, दिल्ली 110067
3. संस्था का कार्यक्षेत्र :- सम्पूर्ण भारत
4. संस्था का उद्देश्य :-
(1) 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका को नियमित रूप से प्रकाशित करना एवं प्रत्येक वर्ष 'आंबेडकरवादी साहित्य सम्मान' प्रदान करना।
(2) समाज, साहित्य, संस्कृति, राष्ट्र एवं विज्ञान संबंधी अंधविश्वास, कुप्रथा, ढोंग आदि से सामान्य जन को सतर्क करने हेतु ज्वलंत और समसामयिक विषयों पर गोष्ठी/संगोष्ठी अथवा जनसभा का आयोजन करना।
(3) तथागत बुद्ध और डाॅ. भीमराव आंबेडकर के सम्यक दर्शन यथा दुःखवाद, अनीश्वरवाद, अनात्मवाद, प्रतीत्य-समुत्पाद, समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय, प्रज्ञा, करुणा, शील, मैत्री आदि का प्रचार-प्रसार करना।
(4) कला एवं प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान, पुस्तकालय, चिकित्सालय, मुद्रण, प्रकाशन, संगीत/नाटक अकादमी, जिम/कर्राटे सेंटर आदि की स्थापना/संचालन करना।
(5) धम्म-कथा एवं परिचर्चा का आयोजन करना, धम्म-प्रशिक्षण देना, बौद्धाचार्य प्रमाण-पत्र एवं 'धम्म-प्रहरी' सम्मान प्रदान करना।
5. संस्था की सदस्यता :- संस्था में निम्नलिखित श्रेणी के सदस्य होंगे -
(क) संरक्षक सदस्य - जो व्यक्ति संस्था को दान के रूप में रुपए 40000/- या अधिक एकमुश्त देगा अथवा एक साल में बारह किस्तों में देगा, वह संस्था का संरक्षक सदस्य होगा। संरक्षक सदस्यों का समूह संरक्षक-मंडल कहा जाएगा तथा संरक्षक-मंडल का एक अध्यक्ष होगा।
(ख) आजीवन सदस्य - जो व्यक्ति संस्था को दान के रूप में रूपये 24000/- या अधिक एकमुश्त देगा अथवा एक साल में बारह किस्तों में देगा, वह संस्था का आजीवन सदस्य बन सकेगा। कोई भी आजीवन सदस्य रूपये 16000/- या अधिक देकर संरक्षक बन सकता है। प्रबंधकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को आजीवन सदस्य बनना अनिवार्य होगा।
(ग) साधारण सदस्य - जो व्यक्ति रुपये 1200/- प्रतिवर्ष संस्था को चंदे के रूप में देगा, वह साधारण सदस्य होगा। जो साधारण सदस्य वार्षिक चंदा नहीं देगा, उसकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पुनः निर्धारित धनराशि का भुगतान करने के पश्चात ही सदस्यता का नवीनीकरण किया जाएगा।
6. सदस्यता की प्राप्ति :- प्रत्येक व्यक्ति, जो संस्था का सदस्य बनने का इच्छुक हो, उसे लिखित रूप में आवेदन करना होगा । ऐसा आवेदन-पत्र प्रबंधकारिणी समिति के समक्ष प्रस्तुत होगा, जिसे आवेदन-पत्र स्वीकार करने या अमान्य करने का अधिकार होगा । संस्था की सदस्यता ग्रहण करने वाले व्यक्तियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे -
(क) 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका की सदस्यता निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।
(ख) उक्त पत्रिका में बधाई/शुभकामना संदेश निःशुल्क प्रकाशित किया जाएगा ।
(ग) संस्था के पदाधिकारी/सदस्य द्वारा रचित साहित्य को उक्त पत्रिका में प्रकाशित करने हेतु वरीयता प्रदान की जाएगी ।
(घ) संस्था से जुड़े साहित्यकारों की प्रकाशित पुस्तकें उपहार में दी जाएँगी ।
(ड़) संस्था द्वारा 'आंबेडकरवादी साहित्य सम्मान' अथवा 'धम्म प्रहरी सम्मान' (जो भी लागू हो) प्रदान किया जाएगा ।
7. सदस्यता हेतु पात्रता :- (क) आयु 18 वर्ष से कम न हो । (ख) भारतीय नागरिक हो । (ग) सद्चरित्र हो तथा मद्यपान न करता/करती हो । (घ) आंबेडकरवादी/बौद्ध हो । (ड़) संस्था के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली हो ।
8. सदस्यता की समाप्ति :- संस्था की सदस्यता निम्नलिखित स्थिति में समाप्त हो जाएगी -
(क) संस्था को वार्षिक शुल्क न देने पर,
(ख) लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित होने पर,
(ग) संस्था के नियमों के विरुद्ध आचरण करने पर,
(घ) पागल हो जाने पर,
(ड़) मृत्यु हो जाने पर ।
9. संस्था की सदस्यता पंजिका :- संस्था कार्यालय में सदस्यता पंजिका रखी जाएगी, जिसमें निम्नलिखित ब्यौरे दर्ज किये जाएँगे - (क) प्रत्येक सदस्य का नाम, पिता का नाम, पता तथा व्यवसाय; (ख) वह तारीख, जिसमें सदस्यों को प्रवेश दिया गया हो तथा रसीद संख्या; (ग) वह तारीख, जिसमें सदस्यता समाप्त हुई हो ।
10. संस्था के अंग :- संस्था के दो अंग होंगे - साधारण सभा तथा प्रबंधकारिणी सभा ।
(क) साधारण सभा - साधारण सभा में सभी श्रेणी के सदस्य समावेशित होंगे । साधारण सभा की बैठक आवश्यकतानुसार हुआ करेगी, परंतु वर्ष में एक बार बैठक अनिवार्य होगी । बैठक का माह तथा बैठक का स्थान व समय कार्यकारिणी समिति द्वारा निश्चित करके 15 दिवस पूर्व प्रत्येक सदस्य को सूचना दी जाएगी । बैठक का कोरम 3/5 सदस्यों का होगा ।
(ख) प्रबंधकारिणी सभा - प्रबंधकारिणी सभा की बैठक प्रत्येक माह होगी तथा बैठक का एजेंडा तथा सूचना, बैठक दिनांक से 7 दिन पूर्व प्रबंधकारिणी के प्रत्येक सदस्य को भेजी जाएगी । बैठक का कोरम 1/2 सदस्यों का होगा ।
11. साधारण सभा के अधिकार और कर्तव्य :- साधारण सभा के निम्न अधिकार और कर्तव्य होंगे -
(क) प्रबन्धकारिणी का चुनाव करना ।
(ख) वार्षिक बजट पारित करना ।
(ग) प्रबन्धकारिणी द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करना व पुष्टि करना ।
(घ) अन्य ऐसे विषयों पर विचार करना, जो प्रबंधकारिणी द्वारा प्रस्तुत हो ।
12. प्रबंधकारिणी का गठन :- बैठक में सदस्यों के बहुमत के आधार पर निम्नांकित पदाधिकारियों तथा प्रबंधकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन होगा - (क) अध्यक्ष (ख) उपाध्यक्ष (ग) महासचिव (घ) कोषाध्यक्ष (ड़) सह-सचिव (च) सदस्य
13. प्रबंधकारिणी का कार्यकाल :- प्रबंधकारिणी सभा का कार्यकाल तीन वर्ष होगा ।
14. प्रबंधकारिणी के अधिकार और कर्तव्य :- प्रबंधकारिणी के निम्न अधिकार और कर्तव्य होंगे -
(क) जिन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संस्था का गठन हुआ है, उसकी पूर्ति हेतु व्यवस्था करना ।
(ख) प्रति वर्ष साधारण सभा की बैठक में प्रस्तुत होना ।
(ग) संस्था के सदस्यों की नियुक्ति करना ।
(घ) संस्था के विधान में संशोधन करने हेतु साधारण सभा की विशेष बैठक आमंत्रित करना एवं उसमें प्रस्तुत होना ।
(ड़) संस्था की समस्त चल-अचल संपत्ति का प्रबंधन एवं संरक्षण करना ।
15. प्रबंधकारिणी सभा के पदाधिकारियों के अधिकार व कर्तव्य :-
(1) अध्यक्ष के अधिकार व कर्तव्य - (क) अध्यक्ष संस्था का सर्वोच्च पदाधिकारी होगा । (ख) अध्यक्ष साधारण सभा एवं प्रबंधकारिणी सभा दोनों की बैठक का काम करेगा । (ग) यदि किसी समस्या के समाधान हेतु मतदान कराया जाता है और अनिर्णय की स्थिति आती है, तो अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा । (घ) अध्यक्ष संस्था के सदस्यों की नियुक्ति प्रबंधकारिणी की सहमति से करेगा । (ड़) संस्था के सभी कार्य अध्यक्ष के अनुमोदन से होंगे । (च) किसी पदाधिकारी द्वारा पद त्यागने अथवा बहुमत से हटाये जाने पर अध्यक्ष किसी अन्य सदस्य को उसके स्थान पर अस्थायी रूप से नियुक्त करेगा, जिसका अनुमोदन साधारण सभा की आगामी बैठक में किया जाएगा ।
(2) उपाध्यक्ष के अधिकार व कर्तव्य - अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष साधारण सभा एवं प्रबंधकारिणी की समस्त बैठकों की अध्यक्षता करेगा तथा अध्यक्ष के समस्त अधिकारों का उपयोग करेगा ।
(3) महासचिव के अधिकार व कर्तव्य - (क) साधारण सभा एवं प्रबंधकारिणी की बैठक समय-समय पर बुलाना तथा प्राप्त आवेदन-पत्र एवं सुझाव को प्रस्तुत करना । (ख) संस्था के आय-व्यय का प्रतिवेदन तैयार करके साधारण सभा के समक्ष प्रस्तुत करना । (ग) संस्था के समस्त पत्रों/अभिलेखों को तैयार करना/करवाना, उनका निरीक्षण करना तथा अनियमितता पाये जाने पर उसकी सूचना प्रबंधकारिणी को देना । (घ) महासचिव को किसी कार्य के लिए एक समय में रुपये 5000/- व्यय करने का अधिकार होगा । रुपये 5000/- से अधिक व्यय के लिए प्रबंधकारिणी से अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
(4) कोषाध्यक्ष के अधिकार व कर्तव्य - (क) संस्था की समस्त प्राप्तियों की रसीद देना और व्यय की गयी राशि की रसीद, बिल, वाउचर आदि प्राप्त करना । (ख) संस्था की धनराशि का पूर्ण हिसाब रखना । (ग) संस्था के अध्यक्ष/महासचिव या प्रबंधकारिणी द्वारा स्वीकृत व्यय करना और उसका हिसाब रखना तथा प्रबंधकारिणी के समक्ष प्रस्तुत करना । (घ) वित्तीय वर्ष पर आय-व्यय का लेखा तैयार करके महासचिव/प्रबंधकारिणी को प्रस्तुत करना । (ड़) प्रति माह आय-व्यय का हिसाब तिथिवार कैशबुक में दर्ज करना और अपना हस्ताक्षर करना तथा अध्यक्ष व महासचिव से हिसाब की जाँच कराकर उनका भी हस्ताक्षर कराना ।
(5) सह-सचिव के अधिकार व कर्तव्य - महासचिव की अनुपस्थिति में अध्यक्ष की सहमति से महासचिव के समस्त कार्य करना ।
(6) कानूनी सलाहकार के अधिकार व कर्तव्य - (क) संस्था को कानूनी सलाह और मार्गदर्शन देना। (ख) कानूनी मुद्दों से जुड़ी मदद करना। (ग) संस्था के द्वारा अथवा संस्था के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही करने की स्थिति में महासचिव का सहयोग करना।
(7) लेखा-परीक्षक के अधिकार व कर्तव्य - (क) संस्था के वित्तीय विवरणों की सटीकता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना। (ख) वित्तीय जानकारी की अखंडता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना। (ग) संस्था की खाता-बही और वाउचर तक हर समय पहुँच का अधिकार रखना। (घ) आम बैठक की सूचना प्राप्त करना और उसमें भाग लेना। (ड़) आम तौर पर स्वीकृत ऑडिटिंग मानकों के अनुसार सावधानीपूर्वक ऑडिटिंग करना।
16. संस्था का कोष (लेखा व्यवस्था) :- संस्था का कोष संस्था के सदस्यों की सदस्यता राशि से संचालित होगा । साथ ही, समय-समय पर प्राप्त होने वाली दान की धनराशि भी इसमें सम्मिलित होगी ।
17. संस्था का वार्षिक अधिवेशन :- संस्था का वार्षिक अधिवेशन प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह (आंबेडकर माह) के प्रथम रविवार को आयोजित होगा ।
18. संस्था के आय-व्यय का लेखा परीक्षण :- वार्षिक अधिवेशन के उपरांत संस्था के आय-व्यय का लेखा परीक्षण संस्था के लेखा-परीक्षक द्वारा किया जाएगा ।
19. संस्था के अभिलेख :- सदस्यता रजिस्टर, स्टाॅक रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर, कैशबुक, सदस्यता शुल्क रसीद बुक, दान रसीद बुक आदि ।
20. संस्था का बैंक खाता :- संस्था की समस्त निधि किसी अनुसूचित बैंक या पोस्ट ऑफिस में रहेगी । धन का आहरण अध्यक्ष या उपाध्यक्ष तथा महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षरों से होगा । दैनिक व्यय हेतु कोषाध्यक्ष के पास अधिकतम रुपये 2000/- रहेंगे । कोषाध्यक्ष को दैनिक व्यय हेतु अध्यक्ष या उपाध्यक्ष तथा महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षरों से अनुमोदन प्राप्त करना होगा ।
21. संस्था के विघटन और विघटित संपत्ति के निस्तारण की कार्यवाही :- संस्था का विघटन साधारण सभा में कुल सदस्यों के 3/5 मतों से पारित किया जाएगा । संस्था विघटित होगी, किंतु संरक्षक-मंडल विघटित नहीं होगा । विघटन के पश्चात् संस्था की चल-अचल सम्पत्ति किसी समान उद्देश्यों वाली संस्था को सौंप दी जाएगी । यह कार्य संरक्षक-मंडल द्वारा किया जाएगा । उक्त समस्त कार्यवाही अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी ।
संस्था GOAL की प्रबंधकारिणी सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य (पता, पद, व्यवसाय सहित)
(1) राम मनोहर
~ परिनि. विश्वेश्वर प्रसाद
~ 4/ए, उदयन पार्ट-1, पिलीभीत बाइपास मार्ग, महानगर, बरेली, उत्तर प्रदेश 243006
~ अध्यक्ष
~ चिकित्सक
(2) रमेश कुमार
~ परिनि. रामराज
~ ए-102, एम्बेसी अपार्टमेंट, पालिटेक्निक मार्ग, अम्बावाडी, अहमदाबाद, गुजरात 380015
~ उपाध्यक्ष
~ से.नि. आयकर अधिकारी
(3) सुरेश कुमार
~ मारकंडेय राम
~ रामपुर फुफुआव तियरी, जमानिया गाजीपुर, उत्तर प्रदेश 232326
~ कोषाध्यक्ष
~ शिक्षक
(4) देवचंद्र भारती
~ जयश्री
~ कटसिल, सकलडीहा, चंदौली, उत्तर प्रदेश 232108
~ महासचिव
~ नौकरी
(5) सुरेश कुमार
फल्लू ग्राम व पोस्ट-बिलगाँव, बाँदा, उत्तर प्रदेश 210001
(6) रघुबीर सिंह 'नाहर'
~ परिनि. अमीचंद
~ नाहर भवन 8ए, शास्त्री नगर, एडवोकेट मार्ग, अलवर, राजस्थान 301001
~ सदस्य
~ वकील
(7) अश्वनी कुमार
सीताराम
ई 206, लक्ष्य हाइट अपार्टमेंट, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226030
(8) नविला
~ हंसराज
~ म.न. 24, अपर माॅल, भरपूर गार्डन, पटियाला, पंजाब 147001
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(9) परसराम रामजी रगडे
~ रामजी रगडे
~ म.न. 1-127, देवी मंदिर के पास, असर्जन, नांदेड, महाराष्ट्र 431603
~ सदस्य
~ नौकरी
(10) कर्मशील भारती
~ मोहर प्रसाद
~ 308, आंबेडकर चौक, मुनिरका, नई दिल्ली 110067
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(11) अभय प्रताप सिंह
~ परिनि. गणपति राम
~ आर जेड 30, गणपति एन्क्लेव, न्यू रोशनपुरा, नजफगढ़, दिल्ली 110043
~ सह-सचिव
~ समाजसेवा
(12) सुग्रीव राम
~ लालजी राम
~ ग्राम-बहुआरा, पोस्ट-नटेयाँ, जिला-कैमूर, बिहार 221109
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(13) श्याम लाल राही
कल्याण सिंह
पीलीभीत बाई पास रोड, 131, खुशबू इन्क्लेव, बरेली, उत्तर प्रदेश 243006
समाजसेवा
(14) मनोहर लाल
~ परिनि. मैकू लाल
~ सी-2344, सेंट जोसेफ कॉलेज के पास, राजाजी पुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226017
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(15) लाल बिहारी प्रसाद
~ अनवत प्रसाद
~ ग्राम-सोन्दिया बुजुर्ग, पोस्ट-किसुनदेवपुर, जनपद-कुशीनगर, उत्तर प्रदेश 274401
~ सदस्य
~ नौकरी
(16) राधेश प्रताप 'विकास'
~ बनवारी लाल,
~ ग्राम-देवरिया, पोस्ट-हनुमानगंज, जनपद-प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 221505
~ सदस्य
~ नौकरी
(17) राजा राम वर्मा
~ छेदी लाल
~ बी 40, सेक्टर 50, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश 201301
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(18) राम आसरे
~ शिव राम
~ म.न. 99, बाबू जगजीवन राम कॉलोनी, भोर गढ़, दिल्ली 110040
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(19) डाॅ. पप्पू राम सहाय
~ राम सहाय
~ 1242, चाँद गेट बाहर, नई बस्ती, झाँसी, उत्तर प्रदेश 284202
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(20) सुरेंद्र कुमार
~ लालता प्रसाद
~ वार्ड नंबर 8, अछोली, उरला, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492003
~ सदस्य
~ समाजसेवा
(1) उत्तर प्रदेश (2) बिहार (3) दिल्ली (4) पंजाब (5) राजस्थान (6) गुजरात (7) महाराष्ट्र
Tags
GOAL