'वेदना की शांति' नामक यह पुस्तक सितंबर 2019, में रवीना प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित हुई । इससे पहले यह पुस्तक वर्ष 2012 में, वाराणसी के एक प्रेस से 'वेदना' नाम से छपी थी । उस समय, इस संग्रह में केवल वेदना (पीड़ा) से संबंधित कविताएँ संग्रहीत थीं । वर्ष 2018 में इस संग्रह की आधी कविताओं को हटाकर, इसमें अंबेडकरवादी और बौद्ध विचारधारा की कविताओं को सम्मिलित किया गया तथा इसका नाम 'वेदना की शांति' रखा गया ।
'वेदना की शांति' पुस्तक की 'भूमिका' 👇
शब्दार्थ के तौर पर वेदना को दुःख, पीड़ा, कष्ट, ठेस आदि के नामों से भी जाना जाता है । परिभाषा के रूप में - " कटु अनुभव के द्वारा मन में उत्पन्न भाव ही वेदना है । "
एक ही देश, परिवेश, समाज और परिस्थिति में पले - बढ़े मनुष्यों की वेदना एक ही प्रकार की नहीं होती । किसी भी मनुष्य के मन में वेदना की अनुभूति उसकी भावना और चेतना पर निर्भर करती है । क्षेत्र एवं परिस्थिति के आधार पर वेदना मानसिक, शारीरिक, शैक्षिक, साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, राष्ट्रीय आदि कई प्रकार की होती है ।
'वेदना की शांति' नामक इस प्रगीत संग्रह की पुस्तक में मैंने अपने द्वारा अनुभव की गई वेदना को काव्य का रूप दिया है । इसके अतिरिक्त मेरी मानसिक वेदना जिन कारणों से शांत हुई तथा जो वास्तव में वेदना की शांति के यथार्थ कारक हैं, मैंने उन्हें भी रचनाबद्ध करके इस पुस्तक में सम्मिलित किया है । कहने का तात्पर्य, इस संग्रह में वेदना के कारण और निवारण दोनों हैं । इस पुस्तक में संग्रहीत सभी प्रगीत संगीतमय लय में रचित हैं, जिन्हें संगीत के साथ आकर्षक तरीके से गाया जा सकता है ।
मेरी मानसिक वेदना की शांति में सहायक मेरे मार्गदर्शक व आदर्श कवि श्रद्धेय प्रबुद्ध नारायण बौद्ध जी का मैं हृदय से आभारी हूँ ।
✍️ देवचंद्र भारती 'प्रखर'
6 दिसंबर 2018 [आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस]
📝 'वेदना की शांति' प्रगीत-संग्रह में संग्रहीत कुछ लोकप्रिय प्रगीत (गेय कविताएँ) :
☸ धनवान के प्रति
☸ अपमानित प्रतिभा
☸ आशा
☸ दुविधा
☸ प्रेरणा
===============================
➡️ वेदना की शांति (प्रगीत संग्रह)
रचनाकार : देवचंद्र भारती 'प्रखर'
ISBN : 9788194303947
प्रकाशन वर्ष : 2019
📘 मुद्रित पुस्तक मँगाने के लिए संपर्क करें :-
♻️ प्रकाशक : रवीना प्रकाशन, नई दिल्ली
☎ 8700774571, 9205127294
===============================
अमेजॉन से 'वेदना की शांति' को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें - CLICK HERE