असफलता और आत्महत्या (संभाषण)

प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गीत, नृत्य, संगीत, नाटक आदि के अतिरिक्त संभाषणों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । विद्यालयों में संभाषण की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखकर संभाषण-संग्रह की पुस्तक 'देशप्रेम' की रचना की गयी है । इस पुस्तक के लेखक प्रख्यात साहित्यकार एवं समालोचक देवचंद्र भारती 'प्रखर' हैं । प्रस्तुत है इस पुस्तक से एक संभाषण ।

असफलता और आत्महत्या Asafalta Aur Atmhatya

यह जीवन एक सिक्के की तरह है जिस तरह सिक्के के दो पक्ष होते हैं और एक दूसरे को एक साथ नहीं देखा जा सकता, उसी तरह जीवन के दो पक्ष होते हैं । कभी दुख तो कभी सुख । कभी सफलता तो कभी असफलता; जीवन में मिलते रहते हैं । जिस प्रकार हम सुख को प्रसन्नता पूर्वक ग्रहण करते हैं । उसी प्रकार हमें दुख को भी स्वीकार करना चाहिए । समयचक्र परिवर्तनशील है परिस्थितियों से हारना कायरों का काम है और कायरों के लिए जीवन हराम है । हमें अपने हृदय में कायरता को शरण नहीं देनी चाहिए । कायरता आशा और विश्वास की दुश्मन है तथा निराशा और संदेह जीवन के शत्रु हैं ।

जीता है हर आदमी उम्मीद के दम से,
मर जाता है आदमी बेकार वहम से ।
जीना मरना तो अपने ही हाथ है 'प्रखर',
जिंदगी और मौत हैं दुनिया के कदम से ।।

कुछ छात्र परीक्षा में असफल हो जाने पर आत्महत्या कर लेते हैं । ऐसे छात्रों को महमूद गजनवी से सीखना चाहिए जो 17 बार युद्ध में हारने पर भी हार नहीं माना था । खैर यह तो एक ऐतिहासिक उदाहरण है । हम अपने आसपास के एक छोटे से प्राणी अर्थात् चींटी पर ध्यान दें, तो पता चलेगा कि हम उन चीटियों की अपेक्षा क्या है ? हम आकार और बल के मायने में चीटियों को समझते हैं और वे इस मायने में तुच्छ हैं भी; किंतु जब श्रम और साहस की बात आती है, तो चीटियों के आगे हम चींटी हो जाते हैं ।

करता है बेकार ही गुमान ये इंसान,
काम करने में नहीं चींटी के भी समान ।
मेहनत करना सीख लो 'प्रखर' चींटी से,
पत्थर की लकीर जैसे हैं जिसके अरमान ।।

किसी कार्य या परीक्षा में असफल होने पर किसी व्यक्ति या छात्र के द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण मानसिक तनाव होता है । यह मानसिक तनाव उसका स्वयं की हीनता का अनुभव करना या पारिवारिक कलह होता है । कभी-कभी माता - पिता द्वारा बच्चों को बार - बार फटकारना भी ऐसी घटनाओं का कारण बन जाता है । अतः इन बातों पर हम सभी को ध्यान देना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने