डाॅ. राम मनोहर राव का व्यक्तित्व एवं कृतित्व

अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ आंबेडकरवादी साहित्यिक आंदोलन में युवाओं की तरह सक्रिय रहने वाले GOAL के अध्यक्ष, वरिष्ठ आंबेडकरवादी साहित्यकार, समाजसेवी एवं बौद्ध धम्म के प्रचारक तथा कर्मठता, संघर्षशीलता और सत्यनिष्ठा के अद्भुत उदाहरण परम आदरणीय डॉ. राम मनोहर राव जी 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका के संरक्षक हैं ।



डॉ. राम मनोहर राव 

उपनाम : मनोहर फतेहपुरी 

जन्म : 26 अगस्त 1955 

जन्मस्थान : चक इटैली, थाना हथगाँव, जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) 

माता : परिनिब्बुत शिवदुलारी 

पिता : परिनिब्बुत विश्वेश्वर प्रसाद 

शिक्षा : एम.बी.बी.एस, डी.एम.आर.डी. (प्रयागराज) 

व्यवसाय : चिकित्सक (रेडियोलॉजिस्ट) सरकारी सेवा के अपर निदेशक पद से वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त ।

विशेष : कवि/साहित्यकार, सामाजिक चिंतक, वक्ता ।

प्रबंधक : शिवदुलारी वि.प्र. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चक इटैली, फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) 

साहित्यिक कार्य : प्रकाशित पुस्तकें - 'तीसरी आजादी की जंग' (काव्य संग्रह) 2016; संपादन - 'राष्ट्र निर्माता एवं हमारे महानायक', वर्ष 2000 एवं 2001 में नाइस वे पत्रिका, 'आंबेडकरवादी चेतना की ग़ज़लें' का संपादन ।

सम्मान : रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विशेष सम्मान, डॉ. आंबेडकर सेवाश्री एवार्ड, भारत ज्योति एवार्ड ।

सदस्यता : GOAL का सदस्य एवं प्रथम/वर्तमान अध्यक्ष, आंबेडकरवादी साहित्य (पत्रिका संरक्षक) 

सामाजिक संस्थाएँ : सम्यक दृष्टि समिति (संस्थापक अध्यक्ष), मैत्रेय प्रबुद्ध समिति (अध्यक्ष), संरक्षक - डॉ. आंबेडकर पार्क छोटी विहार बरेली, उत्तर प्रदेश, सदस्यता -  IMA, IRIA

पत्राचार हेतु पता : 4A, उदयन पार्ट-1, महानगर कॉलोनी, बरेली- 243006 (उत्तर प्रदेश)
 
ईमेल : rammanoharrao26@gmail.com

संपर्क : 7060240326
---------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने