☸☸ आंबेडकरवादी साहित्य सम्मान ☸☸
🔹सम्मान प्रदाता संगठन : आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन (ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आॅफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स GOAL)
🔹सम्मान हेतु पात्रता : आंबेडकरवादी चेतना पर आधारित साहित्य-सृजन करने वाले साहित्यकार ही इस सम्मान के लिए पात्र हैं । आंबेडकरवादी साहित्य सम्मान केवल आंबेडकरवादी साहित्यकारों को ही प्रदान किया जाएगा । आंबेडकरवादी साहित्यकार को बाबा साहेब द्वारा ली गयी बाईस प्रतिज्ञाओं का पालन करना अनिवार्य है ।
🔹साहित्यिक विधा : कविता, गीत, ग़ज़ल, कहानी, उपन्यास, नाटक, आत्मकथा, जीवनी, संस्मरण, रेखाचित्र, यात्रावृत्त, रिपोतार्ज, निबंध, आलोचना आदि सभी विधाओं में ।
🔹सम्मान का स्वरूप : सम्मान-पत्र, शाल और ₹2500 नगद धनराशि ।
🔹भविष्य की योजना : सम्मान की धनराशि को प्रतिवर्ष (तीन वर्षों तक) दोगुना किया जाएगा अर्थात् दूसरे वर्ष सम्मान की धनराशि ₹5000 होगी, तीसरे वर्ष सम्मान की धनराशि ₹10000 होगी और चौथे वर्ष सम्मान की धनराशि ₹20000 होगी । पाँचवें वर्ष ₹5000 जोड़कर सम्मान की धनराशि ₹25000 कर दी जाएगी ।