'ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' (GOAL) के तत्वाधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत 18 सितम्बर 2022, दिन - रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ऑनलाइन राष्ट्रस्तरीय कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
-----------------------------------------------------------
🔹कवि-सम्मेलन में कोई भी कवि/कवयित्री प्रतिभाग ले सकता है, चाहे वह किसी भी लेखक संघ का सदस्य हो ।
🔹इच्छुक प्रतिभागी कृपया कमेंट बॉक्स में अपना नाम, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर एवं शहर का नाम लिखकर 15 सितम्बर रात्रि 11:00 बजे तक अवश्य पोस्ट करें ।
🔹उच्च स्तरीय 7 रचनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।
🔹मात्र 25 कवियों/कवयित्रियों को ही प्रथम सूचना प्राप्ति के आधार पर सम्मिलित किया जा सकेगा ।
🔹कवि-सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रत्येक कवि को डिजिटल प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा तथा पुरस्कृत रचनाकारों को "श्रेष्ठ काव्यकृति सम्मान" के नाम से सम्मान-पत्र प्रदान किया जाएगा ।
🔹कवि-सम्मेलन GOOGLE MEET एप्स के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिसका LINK एक दिन पहले 17 सितम्बर 2022 को साझा किया जाएगा ।
-----------------------------------------------------------
अध्यक्षता : डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष, GOAL)
संचालन : राधेश विकास (सदस्य, GOAL)
◾निर्णायक मंडल :
🔹 श्रद्धेय दामोदर मोरे जी (महाराष्ट्र)
🔹 श्रद्धेय श्यामलाल राही जी (उत्तर प्रदेश)
🔹श्रद्धेया नविला सत्यादास जी (पंजाब)
🔹 श्रद्धेय कर्मशील भारती जी (नई दिल्ली)
-----------------------------------------------------------
✍️ देवचंद्र भारती 'प्रखर' (सचिव, GOAL)
📱 9454199538
-----------------------------------------------------------
'ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' (GOAL) के तत्वाधान में 18 सितम्बर 2022 को दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रस्तरीय कवि-सम्मेलन हेतु प्रतिभागी कवियों की सूची एवं GOOGLE MEET LINK :
-----------------------------------------------------------
1. रघुवीर सिंह 'नाहर', अलवर (राजस्थान)
2. बुद्धप्रिय सुरेश सौरभ ग़ाज़ीपुरी, ज़मानियाँ (ग़ाज़ीपुर)
3. सुरेश कुमार 'राजा', बाँदा
4. अलखदेव प्रसाद'अचल', औरंगाबाद (बिहार)
5. उमेश राज, मुजफ्फरपुर (बिहार)
6. डॉ. सुरेश उजाला, लखनऊ
7. पुष्पा विवेक, नई दिल्ली
8. सुरेश कुमार अकेला, चंदौली
9. समय सिंह जौल, नई दिल्ली
10. अनिल कुमार गौतम, लखनऊ
11. इं. रूपसिंह रूप, आगरा
12. राकेश प्रियदर्शी, पटना (बिहार)
13. जोरावर सिंह, सीहोर (म.प्र)
14. अखिलेश कुमार, भागलपुर (बिहार)
15. एस.एन. प्रसाद, लखनऊ
16. डाॅ. वेद प्रकाश वेदी, अयोध्या
17. उत्तीर्णा धर, मालदा (पश्चिम बंगाल)
18. याद करण याद, लखनऊ
19. एल.सी.जैदिया 'जैदि' बीकानेर (राजस्थान)
-----------------------------------------------------------
#अध्यक्षता : डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष, GOAL)
#संचालन : राधेश विकास (सदस्य, GOAL)
धन्यवाद ज्ञापन : मनोहर लाल प्रेमी (उपाध्यक्ष, GOAL)
-----------------------------------------------------------
श्रेष्ठ_काव्यकृति_सम्मान - 2022 🏆 GOAL 🏅
-----------------------------------------------------------
ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' (GOAL) के तत्वाधान में 18 सितम्बर 2022 को आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन में उत्कृष्ट कविता/दोहे/ग़ज़ल प्रस्तुत करने वाले कवियों व कवयित्रियों की सर्वमान्य सूची निर्णायक-मंडल द्वारा प्राप्त हो चुकी है । फलस्वरूप सभी पुरस्कृत रचनाकारों को 'श्रेष्ठ काव्यकृति सम्मान' का प्रमाण-पत्र सहर्ष प्रेषित किया जाता है ।
नोट - संगठन द्वारा पूर्व में सात रचनाकारों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी थी । किंतु कुछ विशेष कारणों से आठ रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया है ।
💐💐💐 'श्रेष्ठ काव्यकृति सम्मान से सम्मानित समस्त रचनाकारों को GOAL संगठन परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ!!! 💐💐💐💐💐
◾पुरस्कृत रचनाकारों की उत्कृष्ट रचना का नाम व उनके पता सहित उनके नामों की सूची निम्न है - 👇
-----------------------------------------------------------
क्रम- रचना - रचनाकार - पता
-----------------------------------------------------------
1. 'दोहे' - रघुवीर सिंह 'नाहर' (नारनौल, हरियाणा)
2. 'अब झेलो' - डॉ. सुरेश उजाला (लखनऊ, उत्तर प्रदेश)
3. 'औरत कमजोर नहीं' - पुष्पा विवेक (नई दिल्ली)
4. 'पर प्रतिरोध जरूरी हो' - रूप सिंह रूप (आगरा, उत्तर प्रदेश)
5. 'ग़ज़लें' - डाॅ. एल.सी. जैदिया 'जैदि' (बीकानेर, राजस्थान)
6. 'पीपल' - डॉ. वेद प्रकाश वेदी (अयोध्या, उत्तर प्रदेश)
7. 'इतिहास' - राकेश प्रियदर्शी (पटना, बिहार)
8. 'हिंदी भाषा' - उत्तीर्णा धर (मालदा, पश्चिम बंगाल)
-----------------------------------------------------------