धम्म प्रहरी सम्मान

ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' (GOAL) द्वारा धम्म दीक्षा दिवस  (14 अक्टूबर) के उपलक्ष्य मेंं वर्ष 2022 में 'धम्म प्रहरी सम्मान' का आरंभ किया गया । इस संदर्भ में जो सूचना प्रकाशित की गयी, वह इस प्रकार है -

साहित्यकारों को पुरस्कार लेने के लिए आवेदन (निवेदन) करना पड़ता है । हमारी (GOAL की) दृष्टि में यह तरीका अनुचित है । इसलिए हमारी योजना है - प्रतिभाग कीजिए, पुरस्कार लीजिए । (GOAL) के तत्वावधान में धम्म दीक्षा दिवस  (14 अक्टूबर 2022) के उपलक्ष्य में 'धम्म प्रहरी सम्मान' का आयोजन किया गया है । इस सम्मान हेतु कोई भी रचनाकार प्रतिभाग कर सकता है, चाहे वह किसी भी लेखक संघ का सदस्य हो, GOAL का भी । इच्छुक प्रतिभागी कृपया 9 अक्टूबर रात्रि 11:00 बजे तक व्हाट्सएप नंबर 9454199538 पर अपनी दो काव्य रचनाओं की वीडियो रिकार्डिंग अवश्य भेजें । वीडियो में अपना नाम और अपने शहर का नाम बोलकर ही रचना को रिकॉर्ड करें । साथ ही, लिखित रूप में रचनाओं को भेजना अनिवार्य है । काव्य रचनाएँ अप्रकाशित एवं नवीन होनी चाहिए । केवल धम्म विषयक रचनाएँ ही स्वीकार की जाएँगी । यथा - बौद्ध दर्शन, डाॅ० आंबेडकर का धम्म संबंधी चिंतन और आंदोलन, वर्तमान में धम्म का स्वरूप, गृहस्थ और भिक्खु का कर्तव्य, धम्म की प्रासंगिकता, धम्म जीवन शैली, बौद्ध विहारों की उपयोगिता, धम्म संस्कार, धम्म शिक्षा, धम्म चक्र प्रवर्तन का प्रसंग, डाॅ० आंबेडकर की धम्मदीक्षा आदि । निर्णायक-मंडल द्वारा चयनित धम्मसंगत उच्च स्तरीय रचनाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा रचनाकार को 'धम्म प्रहरी सम्मान' प्रदान किया जाएगा । परिणाम की घोषणा और सम्मान वितरण (डिजिटल) दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन - शुक्रवार को किया जाएगा । सभी पुरस्कृत काव्य रचनाओं को लिखित एवं वीडियो के रूप में आंबेडकरवादी साहित्य की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज आदि सभी पर 14 अक्टूबर 2022 को प्रसारित भी किया जाएगा ।



'धम्म प्रहरी सम्मान' (2022) हेतु निर्णायक-मंडल

🔹 श्रद्धेय एल.एन. सुधाकर जी (नई दिल्ली) 
🔹 श्रद्धेय बुद्ध शरण हंस जी (बिहार) 
🔹 श्रद्धेया डॉ. जयश्री शिंदे जी (महाराष्ट्र) 
🔹 श्रद्धेय डॉ. मुकुंद रविदास जी (झारखंड)
🔹 श्रद्धेय भंते आलोक बौद्ध जी (उत्तर प्रदेश)


निर्णायक-मंडल के निर्णयानुसार 'धम्म प्रहरी सम्मान' (2022) हेतु चयनित रचनाकारों के नाम -

🔹 रूप सिंह रूप
🔹 डॉ. बी.आर. बुद्धप्रिय
🔹 मनोहर लाल प्रेमी
🔹 भूप सिंह भारती
🔹 राधेश विकास
🔹 सुरेश कुमार राजा
🔹 नीरज कुमार नेचुरल 

_____________________________________
🏆 'धम्म प्रहरी सम्मान 2022' से सम्मानित रचनाकारों के नाम, पता, संपर्क सूत्र और चित्र 
_____________________________________

1. रूप सिंह 'रूप', आगरा (उत्तर प्रदेश) 
दूरभाष : 9412463888


2. डॉ. बी.आर. बुद्धप्रिय, बरेली (उत्तर प्रदेश)
दूरभाष : 7983154558


3. मनोहर लाल 'प्रेमी', लखनऊ (उत्तर प्रदेश) 
दूरभाष : 8887792827


4. भूप सिंह भारती, नारनौल (हरियाणा)
दूरभाष : 8708536715


5. राधेश प्रताप 'विकास', प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
दूरभाष : 6394295080


6. सुरेश कुमार ‘राजा’, बाँदा (उत्तर प्रदेश)
दूरभाष : 9170315565


7. नीरज कुमार 'नेचुरल', जौनपुर (उत्तर प्रदेश) 
दूरभाष : 8318543949


ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' (GOAL) द्वारा धम्म दीक्षा दिवस  (14 अक्टूबर) के उपलक्ष्य मेंं वर्ष 2023 में दूसरी बार 'धम्म प्रहरी सम्मान' हेतु सूचना प्रकाशित की गयी, जो इस प्रकार है -

GOAL संगठन द्वारा विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष (2023) भी 'धम्म प्रहरी सम्मान' हेतु रचनाएँ आमंत्रित हैं । इच्छुक साहित्यकार अपनी धम्म विषयक रचनाएँ (गीत व कविता) लिखित रूप में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 तक संगठन की ईमेल आईडी goalforglobal@gmail.com पर प्रेषित करें । निर्णायक मंडल द्वारा चयनित रचनाओं के रचनाकारों को धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को डिजिटल सम्मान पत्र उनकी ईमेल आईडी पर प्रेषित किया जाएगा ।

नोट :- जिन साहित्यकारों को एक बार धम्म प्रहरी सम्मान प्राप्त हो चुका है, वे दूसरी बार यह सम्मान प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं ।  ✍️ महासचिव (GOAL)


_____________________________________

'धम्म प्रहरी सम्मान' (2023) हेतु निर्णायक-मंडल

1. मा. श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी' जी, संरक्षक- GOAL 
2. मा. डॉ. राम मनोहर राव जी, अध्यक्ष- GOAL 
3. मा. मनोहर लाल प्रेमी जी, उपाध्यक्ष- GOAL 
4. मा. रघुवीर सिंह 'नाहर' जी, सदस्य- GOAL 
5. मा. डाॅ. नविला सत्यादास जी, सदस्य- GOAL

निर्णायक-मंडल के निर्णयानुसार 'धम्म प्रहरी सम्मान 2023' हेतु चयनित रचनाकारों के नाम -

1. डाॅ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
2. डाॅ. चंद्रेश कुमार छतलानी, उदयपुर (राजस्थान) 
3. जालिम प्रसाद, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
4. मनोज कुमार, गिरिडीह (झारखंड) 
5. राजेश कुमार बौद्ध, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

_____________________________________
🏆 'धम्म प्रहरी सम्मान 2023' से सम्मानित रचनाकारों के नाम, पता, संपर्क सूत्र और चित्र 
_____________________________________

1. डाॅ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मो. 9452846472


2. डाॅ. चंद्रेश कुमार छतलानी, उदयपुर (राजस्थान) 
मो. 9928544749

3. जालिम प्रसाद, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मो. 8218941044, 8987358624


4. मनोज कुमार, गिरिडीह (झारखंड) 
मो. 9934375800


5. राजेश कुमार बौद्ध, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मो. 9616129934


आयोजक - ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स' - GOAL 

1. संरक्षक समिति - श्यामलाल राही प्रियदर्शी (बरेली), रघुवीर सिंह नाहर (हरियाणा)

2. सलाहकार समिति - एल.एन. सुधाकर (दिल्ली), बुद्ध शरण हंस (बिहार)

3. प्रबंधन समिति - डॉ. राम मनोहर राव, अध्यक्ष (बरेली), मनोहर लाल प्रेमी, उपाध्यक्ष (लखनऊ), नीरज कुमार नेचुरल, कोषाध्यक्ष (कोषाध्यक्ष), देवचंद्र भारती 'प्रखर', महासचिव (वाराणसी), पुनेश समदर्शी, प्रवक्ता (एटा), डाॅ. रमेश कुमार (गुजरात), आर.आर. वर्मा (दिल्ली), डॉ. मुकुंद रविदास (झारखंड), डॉ. प्रवेश कुमार (वाराणसी), राधेश प्रताप 'विकास' (इलाहाबाद), पप्पू राम सहाय (झाँसी), सुरेश कुमार 'राजा' (बाँदा), भीमराव गणवीर (महाराष्ट्र), डाॅ. नविला सत्यादास (पंजाब), डाॅ. रगडे परशुराम (महाराष्ट्र), डाॅ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी (गाजीपुर)

4. मनोरंजन समिति - पिंटू कुमार गौतम, विजय कुमार (गाजीपुर)

5. संचार समिति - संजय कुमार 'दिनकर' (चन्दौली)


_______________सम्पर्क सूत्र_______________

डॉ. राम मनोहर राव 7060240326, मनोहर लाल प्रेमी 8887792827, देवचंद्र भारती 'प्रखर' 9454199538

Global Organization of Ambedkarised Litterateurs - GOAL 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने