आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन GOAL

आंबेडकरवादी साहित्यकार एवं समालोचक देवचंद्र भारती 'प्रखर' के मन में जब आंबेडकरवादी साहित्यकारों का एक संगठन बनाने का विचार आया, तो उन्होंने फेसबुक द्वारा इस संदर्भ में अपना प्रस्ताव उद्घोषित किया । संगठन के नामकरण के दौरान अनेक नामों में से डॉ० राम मनोहर राव के द्वारा प्रस्तावित नाम 'GOAL' को स्वीकार किया गया । पूर्वयोजना के तहत बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिनांक - 06 दिसंबर 2021, दिन - सोमवार को दर्जन भर आंबेडकरवादी साहित्यकार राजरानी होटल, महानगर टाउनशिप बरेली, उत्तर प्रदेश (भारत) में उपस्थित हुये । व्यवस्थित रूप से 'GOAL' की स्थापना की गयी तथा संगठन का प्रथम अध्यक्ष डॉ० राम मनोहर राव को निर्वाचित किया गया । 'प्रखर' जी ने 'GOAL' के उद्देश्यों और संगठन के पदाधिकारियों के दायित्व का वाचन किया ।

आंबेडकरवादी साहित्यकारों के वैश्विक संगठन  GOAL का उद्देश्य :-

◾ आंबेडकरवादी चेतना से युक्त साहित्य-सृजन करना ।

◾ वैश्विक स्तर पर आंबेडकरवादी साहित्यकारों की खोज करके उन्हें आंबेडकरवादी साहित्य की धारा से जोड़ना ।

◾ आंबेडकरवादी साहित्य एवं पत्रिका का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना तथा पत्रिका के सदस्यों/पाठकों की वृद्धि करना ।

◾आंबेडकरवादी कवि-गोष्ठी, साहित्य-सम्मेलन, सेमिनार आदि का समय-समय पर आयोजन करना ।

◾आंबेडकरवादी चेतना से संबंधित क्रियात्मक कार्यक्रम, जैसे - साहित्यकारों का सम्मान करने हेतु समारोह आयोजित करना ।

🔗Global Organization of Ambedkarised Litterateurs - GOAL

संगठन के पदाधिकारियों का कार्यकाल एवं कार्य :-

अध्यक्ष का कार्यकाल :  2 वर्ष 
◾अध्यक्ष के कार्य : -

🔹 कार्यक्रम की अध्यक्षता करना । 

🔹अपने कार्यकाल में कम से कम एक पुस्तक का लेखन/संपादन करना । 

🔹 अपने कार्यकाल में कम से कम एक बार साहित्य-सम्मेलन, गोष्ठी कथवा सेमिनार करना ।

उपाध्यक्ष का कार्यकाल :  2 वर्ष 
◾उपाध्यक्ष के कार्य : -

🔹 अध्यक्ष की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता करना । 

🔹 अध्यक्ष के सहयोगी के रूप में कार्य करना ।

सचिव का कार्यकाल :  2 वर्ष 
◾सचिव के कार्य : -

🔹 सभी को कार्यक्रम से अवगत कराना । 

🔹कार्यक्रम के कार्यवृत्त का लेखन करना । 

🔹समस्त कागजी कार्य करना ।

कोषाध्यक्ष का कार्यकाल :  2 वर्ष 

कोषाध्यक्ष का कार्य :-

🔹कार्यक्रम के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखना ।

संगठन-सचिव का कार्यकाल :  2 वर्ष ।
◾संगठन सचिव का कार्य : -

🔹सचिव के कार्यों में सहयोग करना ।

'गोल' की सदस्यता एवं सदस्यों हेतु शर्तें एवं नियम :-

Bylaws for Membership and Members of GOAL

◾ संगठन (GOAL) की सदस्यता लेने वाले नये सदस्यों के लिए सदस्यता-राशि ₹1000 निर्धारित है ।

◾ संगठन GOAL का पदाधिकारी/सदस्य किसी अन्य साहित्यिक संगठन का पदाधिकारी/सदस्य नहीं होना चाहिए । अपितु वह किसी सामाजिक, राजनैतिक अथवा धार्मिक संगठन का पदाधिकारी/सदस्य हो सकता है ।

◾ संगठन (GOAL) के सदस्यों को साहित्यिक रूप से सक्रिय रहना तथा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों (आनलाइन/आफलाइन) में उपस्थित होना अनिवार्य है ।

◾ संगठन (GOAL) के बैनर तले क्षेत्रीय व प्रादेशिक रूप में मासिक कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय सदस्यों द्वारा किया जाएगा तथा संगठन के मुख्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन अनिवार्य होगी ।

◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारियों/सदस्यों को प्रति वर्ष वार्षिक शुल्क ₹1200 (मासिक ₹100) का भुगतान संगठन के बैंक खाते में करना होगा ।

◾ संगठन (GOAL) द्वारा हर वर्ष दो कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे । पहला कार्यक्रम अर्द्धवार्षिक तथा दूसरा कार्यक्रम वार्षिक यानी संगठन की वर्षगाँठ के रूप में होगा । इन कार्यक्रमों में GOAL के पदाधिकारियों/सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी । अनुपस्थित होने की स्थिति में GOAL के महासचिव को अनुपस्थिति के कारण से अवगत कराना होगा ।

◾ संगठन GOAL के दो मुख्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त 26 जनवरी, 14 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा,15 अगस्त, संविधान दिवस आदि अवसरों पर वृहद/राष्ट्रीय कविगोष्ठी तथा आवश्यकतानुसार साहित्यिक व्याख्यानमाला आयोजित कराये जाने की योजना भी प्रस्तावित होगी, जिसमें पंजीयन द्वारा अतिथि साहित्यकार भी प्रतिभाग कर सकेंगे ।

◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारी/सदस्यों को कम से कम अपनी एक कृति प्रकाशित कराना अनिवार्य है ।

◾ GOAL मूलतः साहित्यकारों का संगठन है, किंतु इसके अधीन पाँच समितियाँ हैं । अतः साहित्यकारों के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय वाले भी GOAL का सदस्य बनने के योग्य  हैं ।

◾ संगठन (GOAL) का पदाधिकारी सदस्य किसी ऐसे संगठन के कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेगा, जो आंबेडकरवादी विचारधारा के विरुद्ध/प्रतिकूल हो अथवा जिस संगठन के पदाधिकारी/सदस्य आंबेडकरवादी साहित्य के समर्थक न हों ।

◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारी/सदस्यों को इस संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सदैव समर्पित रहना होगा तथा 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका एवं आंदोलन का निरंतर विस्तार करना होगा ।

◾ संगठन GOAL के उपनियमों का उल्लंघन करने वाले सदस्य को संगठन की सदस्यता से मुक्त किया जाएगा । लेकिन इससे पूर्व उस सदस्य को कम से कम तीन बार सचेत किया जाएगा तथा एक तिहाई सदस्यों की सहमति अनिवार्य होगी ।

GOAL की सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्य अपना सदस्यता-शुल्क संगठन के बैंक खाते में जमा करेंगे ।

Account Number  :  42141924984

                    IFSC   :  SBIN0016725

    Branch Name   :  Mahanagar, Barreily

नोट :- सदस्यता शुल्क का भुगतान करने के बाद जमापर्ची अथवा स्क्रीनशॉट GOAL के कोषाध्यक्ष के व्हाट्सएप नंबर 9452846472 पर अवश्य भेजें ।


ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स [ आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन ] की पाँचों समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची :-

संरक्षक समिति :-

🔹श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी'

🔹रघुवीर सिंह 'नाहर'

सलाहकार समिति :- 

🔹एल.एन. सुधाकर 

🔹बुद्ध शरण हंस 

प्रबंधन समिति :-

🔹डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष) 

🔹मनोहर लाल 'प्रेमी' (उपाध्यक्ष) 

🔹नीरज कुमार 'नेचुरल' (कोषाध्यक्ष)

🔹देवचंद्र भारती 'प्रखर' (महासचिव) 

🔹डाॅ. रमेश कुमार (सदस्य)

🔹आर.आर. वर्मा (सदस्य)

🔹डाॅ. नविला सत्यादास (सदस्य)

🔹डॉ. मुकुंद रविदास (सदस्य)

🔹डॉ. परशुराम रगडे (सदस्य)

🔹राधेश प्रताप विकास (सदस्य)

🔹डाॅ. पप्पू राम सहाय (सदस्य)

🔹इतेश कुमार (सदस्य)

🔹सुरेश कुमार 'राजा' (सदस्य)

🔹भीमराव गणवीर (सदस्य)

🔹डॉ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी (सदस्य)

🔹सूरज कुमार (सदस्य)


मनोरंजन समिति :-

🔹पिंटू कुमार गौतम

🔹विजय कुमार गौतम

संचार समिति :-

🔹संजय कुमार 'दिनकर' (मीडिया प्रभारी)

🔗 GOAL के पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय

🔗 Facebook Page : GOAL

आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन 

📧 goalforglobal@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने