◾ आंबेडकरवादी चेतना से युक्त साहित्य-सृजन करना ।
◾ वैश्विक स्तर पर आंबेडकरवादी साहित्यकारों की खोज करके उन्हें आंबेडकरवादी साहित्य की धारा से जोड़ना ।
◾ आंबेडकरवादी साहित्य एवं पत्रिका का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना तथा पत्रिका के सदस्यों/पाठकों की वृद्धि करना ।
◾आंबेडकरवादी कवि-गोष्ठी, साहित्य-सम्मेलन, सेमिनार आदि का समय-समय पर आयोजन करना ।
◾आंबेडकरवादी चेतना से संबंधित क्रियात्मक कार्यक्रम, जैसे - साहित्यकारों का सम्मान करने हेतु समारोह आयोजित करना ।
🔗Global Organization of Ambedkarised Litterateurs - GOAL
संगठन के पदाधिकारियों का कार्यकाल एवं कार्य :-
🔹 कार्यक्रम की अध्यक्षता करना ।
🔹अपने कार्यकाल में कम से कम एक पुस्तक का लेखन/संपादन करना ।
🔹 अपने कार्यकाल में कम से कम एक बार साहित्य-सम्मेलन, गोष्ठी कथवा सेमिनार करना ।
🔹 अध्यक्ष की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता करना ।
🔹 अध्यक्ष के सहयोगी के रूप में कार्य करना ।
🔹 सभी को कार्यक्रम से अवगत कराना ।
🔹कार्यक्रम के कार्यवृत्त का लेखन करना ।
🔹समस्त कागजी कार्य करना ।
◾कोषाध्यक्ष का कार्यकाल : 2 वर्ष
◾कोषाध्यक्ष का कार्य :-
🔹कार्यक्रम के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखना ।
🔹सचिव के कार्यों में सहयोग करना ।
'गोल' की सदस्यता एवं सदस्यों हेतु शर्तें एवं नियम :-
Bylaws for Membership and Members of GOAL
◾ संगठन (GOAL) की सदस्यता लेने वाले नये सदस्यों के लिए सदस्यता-राशि ₹1000 निर्धारित है ।
◾ संगठन GOAL का पदाधिकारी/सदस्य किसी अन्य साहित्यिक संगठन का पदाधिकारी/सदस्य नहीं होना चाहिए । अपितु वह किसी सामाजिक, राजनैतिक अथवा धार्मिक संगठन का पदाधिकारी/सदस्य हो सकता है ।
◾ संगठन (GOAL) के सदस्यों को साहित्यिक रूप से सक्रिय रहना तथा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों (आनलाइन/आफलाइन) में उपस्थित होना अनिवार्य है ।
◾ संगठन (GOAL) के बैनर तले क्षेत्रीय व प्रादेशिक रूप में मासिक कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय सदस्यों द्वारा किया जाएगा तथा संगठन के मुख्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन अनिवार्य होगी ।
◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारियों/सदस्यों को प्रति वर्ष वार्षिक शुल्क ₹1200 (मासिक ₹100) का भुगतान संगठन के बैंक खाते में करना होगा ।
◾ संगठन (GOAL) द्वारा हर वर्ष दो कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे । पहला कार्यक्रम अर्द्धवार्षिक तथा दूसरा कार्यक्रम वार्षिक यानी संगठन की वर्षगाँठ के रूप में होगा । इन कार्यक्रमों में GOAL के पदाधिकारियों/सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी । अनुपस्थित होने की स्थिति में GOAL के महासचिव को अनुपस्थिति के कारण से अवगत कराना होगा ।
◾ संगठन GOAL के दो मुख्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त 26 जनवरी, 14 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा,15 अगस्त, संविधान दिवस आदि अवसरों पर वृहद/राष्ट्रीय कविगोष्ठी तथा आवश्यकतानुसार साहित्यिक व्याख्यानमाला आयोजित कराये जाने की योजना भी प्रस्तावित होगी, जिसमें पंजीयन द्वारा अतिथि साहित्यकार भी प्रतिभाग कर सकेंगे ।
◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारी/सदस्यों को कम से कम अपनी एक कृति प्रकाशित कराना अनिवार्य है ।
◾ GOAL मूलतः साहित्यकारों का संगठन है, किंतु इसके अधीन पाँच समितियाँ हैं । अतः साहित्यकारों के अतिरिक्त अन्य व्यवसाय वाले भी GOAL का सदस्य बनने के योग्य हैं ।
◾ संगठन (GOAL) का पदाधिकारी सदस्य किसी ऐसे संगठन के कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेगा, जो आंबेडकरवादी विचारधारा के विरुद्ध/प्रतिकूल हो अथवा जिस संगठन के पदाधिकारी/सदस्य आंबेडकरवादी साहित्य के समर्थक न हों ।
◾ संगठन (GOAL) के पदाधिकारी/सदस्यों को इस संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सदैव समर्पित रहना होगा तथा 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका एवं आंदोलन का निरंतर विस्तार करना होगा ।
◾ संगठन GOAL के उपनियमों का उल्लंघन करने वाले सदस्य को संगठन की सदस्यता से मुक्त किया जाएगा । लेकिन इससे पूर्व उस सदस्य को कम से कम तीन बार सचेत किया जाएगा तथा एक तिहाई सदस्यों की सहमति अनिवार्य होगी ।
GOAL की सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्य अपना सदस्यता-शुल्क संगठन के बैंक खाते में जमा करेंगे ।
Account Number : 42141924984
IFSC : SBIN0016725
Branch Name : Mahanagar, Barreily
नोट :- सदस्यता शुल्क का भुगतान करने के बाद जमापर्ची अथवा स्क्रीनशॉट GOAL के कोषाध्यक्ष के व्हाट्सएप नंबर 9452846472 पर अवश्य भेजें ।
ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स [ आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन ] की पाँचों समितियों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची :-
संरक्षक समिति :-
🔹श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी'
🔹रघुवीर सिंह 'नाहर'
सलाहकार समिति :-
🔹एल.एन. सुधाकर
🔹बुद्ध शरण हंस
प्रबंधन समिति :-
🔹डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष)
🔹मनोहर लाल 'प्रेमी' (उपाध्यक्ष)
🔹नीरज कुमार 'नेचुरल' (कोषाध्यक्ष)
🔹देवचंद्र भारती 'प्रखर' (महासचिव)
🔹डाॅ. रमेश कुमार (सदस्य)
🔹आर.आर. वर्मा (सदस्य)
🔹डाॅ. नविला सत्यादास (सदस्य)
🔹डॉ. मुकुंद रविदास (सदस्य)
🔹डॉ. परशुराम रगडे (सदस्य)
🔹राधेश प्रताप विकास (सदस्य)
🔹डाॅ. पप्पू राम सहाय (सदस्य)
🔹इतेश कुमार (सदस्य)
🔹सुरेश कुमार 'राजा' (सदस्य)
🔹भीमराव गणवीर (सदस्य)
🔹डॉ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी (सदस्य)
🔹सूरज कुमार (सदस्य)
मनोरंजन समिति :-
🔹पिंटू कुमार गौतम
🔹विजय कुमार गौतम
संचार समिति :-
🔹संजय कुमार 'दिनकर' (मीडिया प्रभारी)
🔗 GOAL के पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय
🔗 Facebook Page : GOAL
आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन
📧 goalforglobal@gmail.com