भारत के लोग हर वर्ष 26 नवंबर को 'भारतीय संविधान दिवस' के रूप में मनाते हैं, क्योंकि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था । इसी दिन भारतीय संविधान को पहली बार संविधान सभा में प्रस्तुत किया गया था । भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर माने जाते हैं । डॉ. आंबेडकर 'संविधान निर्मात्री समिति' के अध्यक्ष थे । उनके अथक प्रयास के परिणामस्वरूप 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान की संरचना पूर्ण हुई थी । भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में लागू हुआ । अतः 26 जनवरी को 'गणतंत्र दिवस' के रूप में मनाया जाता है ।
" भारतीय संविधान दिवस मनाना अलग बात है और भारतीय संविधान को दिल से मानना अलग बात । भारतीय संविधान में कई देशों के संविधानों का समावेश है, जो भारतीय संविधान निर्माता के हृदय की व्यापकता का द्योतक है । यहाँ तो हाल यह है कि लोग भारतीय संविधान दिवस तो मनाते हैं, लेकिन उनकी सोच केवल अपने ही बैनर, अपने ही लाभ और अपने को हाइलाइट करने तक सीमित है । एकजुट होकर (अनेक संगठनों को मिलाकर) कार्य करने और एक-दूसरे को महत्व देने की सोच बहुत कम लोगों में है । इस प्रकार की विशेषता के अभाव में 'भारतीय संविधान दिवस' मनाना एक दिखावा (ढोंग) मात्र है । "✍️ देवचंद्र भारती 'प्रखर', साहित्यकार
📰 भारतीय संविधान के स्रोत 📰
❄ भारत शासन अधिनियम 1935
🔹संघीय तंत्र
🔹राज्यपाल का कार्यकाल
🔹न्यायपालिका
🔹लोक सेवा आयोग
🔹आपातकालीन उपबंध
🔹प्रशासनिक विवरण
❄ संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
🔹मूल अधिकार
🔹न्यायपालिका की स्वतंत्रता
🔹न्यायिक पुनरावलोकन का सिद्धांत
🔹उपराष्ट्रपति का पद
🔹सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का पद से हटाया जाना
🔹 राष्ट्रपति का महाभियोग
❄ कनाडा का संविधान
🔹सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था
🔹अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना
🔹केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति
🔹 सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन
❄ जर्मनी का संविधान
🔹आपातकाल के दौरान मूल अधिकारों का स्थगन ।
❄ फ्रांस का संविधान
🔹गणतंत्रात्मक
🔹प्रस्तावना में समता, स्वतंत्रता और बंधुता के आदर्श
❄ ब्रिटेन का संविधान
🔹संसदीय शासन
🔹विधि का शासन
🔹विधायी प्रक्रिया
🔹एकल नागरिकता
🔹मंत्रिमंडल प्रणाली
🔹परमाधिकार लेख, संसदीय विशेषाधिकार तथा द्विसदनवाद
❄ आयरलैंड का संविधान
🔹राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
🔹राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति
🔹राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन
❄ ऑस्ट्रेलिया का संविधान
🔹समवर्ती सूची
🔹व्यापार, वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता
🔹 संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
❄ सोवियत संघ का संविधान
🔹मूल कर्तव्य
🔹प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श
❄ दक्षिण अफ्रीका का संविधान
🔹संविधान में संशोधन की प्रक्रिया
🔹 राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन
❄ जापान का संविधान
🔹विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
✍️ प्रस्तुति - देवचंद्र भारती 'प्रखर'
एम.ए. (हिंदी, संस्कृत), बी.एड., नेट/जेआरएफ, पीएचडी (अद्यतन), 🌀महासचिव - GOAL
🌀संपादक - 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका
🏡 वाराणसी, उत्तर प्रदेश📱9454199538
Tags
निबंध