6 दिसम्बर 1956 को आधुनिक भारत के निर्माता बोधिसत्त्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण हुआ था । इसलिए बाबा साहेब के अनुयायी हर वर्ष 6 दिसम्बर को उनके परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इसी दिन 6 दिसंबर 2021 को आंबेडकरवादी साहित्यकारों के वैश्विक संगठन GOAL की स्थापना हुई थी । इसलिए यह दिन GOAL का स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है ।
GOAL का स्थापना दिवस (6 दिसम्बर 2021)
आंबेडकरवादी साहित्यकार एवं समालोचक देवचंद्र भारती 'प्रखर' ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए तथा साहित्य के माध्यम से समाज को जागरूक करने के लिए आंबेडकरवादी साहित्यकारों का एक संगठन बनाने का विचार किया । उन्होंने फेसबुक द्वारा इस संदर्भ में अपना प्रस्ताव उद्घोषित किया । संगठन के नामकरण के दौरान अनेक नामों में से डॉ० राम मनोहर राव के द्वारा प्रस्तावित नाम 'GOAL' को स्वीकार किया गया । पूर्वयोजना के तहत बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिनांक - 06 दिसंबर 2021, दिन - सोमवार को राजरानी होटल, महानगर टाउनशिप बरेली, उत्तर प्रदेश (भारत) में 'GOAL' का गठन किया गया । प्रथम अध्यक्ष डॉ० राम मनोहर राव को निर्वाचित किया गया । इस संगठन GOAL के प्रमुख उद्देश्य अग्रलिखित हैं :-
ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन आफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स (GOAL) का उद्देश्य :-
Mission of Global Organization of Ambedkarised Litterateurs (GOAL)
1. आंबेडकरवादी चेतना से युक्त साहित्य-सृजन करना ।
2. वैश्विक स्तर पर आंबेडकरवादी साहित्यकारों की खोज करके उन्हें आंबेडकरवादी साहित्य की धारा से जोड़ना ।
3. आंबेडकरवादी साहित्य एवं पत्रिका का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना तथा पत्रिका के सदस्यों/पाठकों की वृद्धि करना ।
4. आंबेडकरवादी कवि-गोष्ठी, साहित्य-सम्मेलन, सेमिनार आदि का समय-समय पर आयोजन करना ।
5. आंबेडकरवादी चेतना से संबंधित क्रियात्मक कार्यक्रम, जैसे - साहित्यकारों का सम्मान करने हेतु समारोह आयोजित करना ।
आंबेडकरवादी साहित्यकारों के वैश्विक संगठन GOAL की पाँचों समितियों के पदाधिकारी/सदस्यों की सूची :-
◾संरक्षक समिति
🔹श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी'
🔹रघुवीर सिंह 'नाहर'
◾सलाहकार समिति
🔹एल.एन. सुधाकर
🔹बुद्ध शरण हंस
◾प्रबंधन समिति
🔹डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष)
🔹मनोहर लाल 'प्रेमी' (उपाध्यक्ष)
🔹नीरज कुमार 'नेचुरल' (कोषाध्यक्ष)
🔹देवचंद्र भारती 'प्रखर' (महासचिव)
🔹डाॅ. रमेश कुमार (सदस्य)
🔹आर.आर. वर्मा (सदस्य)
🔹डाॅ. नविला सत्यादास (सदस्य)
🔹डॉ. मुकुंद रविदास (सदस्य)
🔹डॉ. परशुराम रगडे (सदस्य)
🔹राधेश प्रताप विकास (सदस्य)
🔹डाॅ. पप्पू राम सहाय (सदस्य)
🔹इतेश कुमार (सदस्य)
🔹सुरेश कुमार 'राजा' (सदस्य)
🔹भीमराव गणवीर (सदस्य)
🔹डॉ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी (सदस्य)
🔹सूरज कुमार (सदस्य)
◾मनोरंजन समिति
🔹पिंटू कुमार गौतम
🔹विजय कुमार गौतम
◾संचार समिति
🔹संजय कुमार 'दिनकर' (मीडिया प्रभारी)
Tags
GOAL