आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन GOAL एक शुद्ध साहित्यिक संगठन है । इस संगठन में भारत के लगभग दर्जन भर प्रदेशों के सम्मानित साहित्यकार जुड़े हुए हैं । इस संगठन का उद्देश्य साहित्यिक रूप से आंबेडकरवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना है । GOAL की स्थापना 6 दिसंबर 2021 को महानगर (बरेली) में हुई थी । GOAL का पहला वार्षिक समारोह/अधिवेशन दिल्ली के 'हिंदी भवन' में वर्ष 2022 में आयोजित किया गया था । GOAL का यह दूसरा वार्षिक समारोह/अधिवेशन 'आंबेडकरवादी साहित्य सम्मेलन' (प्रथम) के रूप में दिनांक 3 दिसम्बर 2023 को 'हिंदुस्तानी एकेडमी', प्रयागराज में आयोजित किया गया है ।
ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ आंबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स GOAL के द्वितीय अधिवेशन के उपलक्ष्य में_
🌀 प्रथम आंबेडकरवादी साहित्य सम्मेलन 🌀
दिनांक : 3 दिसंबर 2023, दिन - रविवार
समय : सुबह 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक
स्थान : हिंदुस्तानी एकेडेमी, 12-डी, कमला नेहरू मार्ग, प्रयागराज
विषय : साहित्य और समाज के संदर्भ में साहित्य-सम्मेलन की भूमिका
अध्यक्षता - मा. डाॅ. राम मनोहर राव, अध्यक्ष GOAL, संरक्षक 'आंबेडकरवादी साहित्य' पत्रिका
मुख्य अतिथि - मा. गुरु प्रसाद मदन, वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक
विशिष्ट अतिथि - मा. प्रेमचंद करमपुरी, वरिष्ठ साहित्यकार
- मा. डाॅ. उपेन्द्र कुमार, अध्यक्ष-हिंदी विभाग, अ.बि.वा.न.नि. डिग्री कॉलेज, लखनऊ
मुख्य वक्ता - मा. डाॅ. गाजुला राजू, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय
विशिष्ट वक्ता - मा. डाॅ. जनार्दन, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- मा. डॉ. शशि कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, प्रयागराज
📖 पुस्तक विमोचन 📖
1. अब वैसा न हो (सजल संग्रह)
- डॉ. राम मनोहर राव
2. लज़्ज़त-ए-अलम (ग़ज़ल संग्रह)
- देवचंद्र भारती 'प्रखर'
3. सुलगती संवेदनाएँ (कविता संग्रह)
- डॉ. बुद्धप्रिय सुरेश सौरभ गाजीपुरी
4. जीवन के रंग (कविता संग्रह)
- सुरेश कुमार 'राजा'
श्यामलाल राही 'प्रियदर्शी' (संरक्षक), डॉ. राम मनोहर राव (अध्यक्ष), मनोहर लाल 'प्रेमी' (उपाध्यक्ष), देवचंद्र भारती 'प्रखर' (महासचिव), नीरज कुमार नेचुरल (कोषाध्यक्ष), बुद्ध शरण हंस, एल.एन. सुधाकर, डाॅ. नविला सत्यादास, डॉ. मुकुंद रविदास, डॉ. परशुराम रगडे, डॉ. रमेश कुमार, रघुवीर सिंह 'नाहर', राधेश प्रताप 'विकास', राजा राम वर्मा, इतेश कुमार, डाॅ. पप्पू राम सहाय, सुरेश कुमार 'राजा', भीमराव गणवीर, डॉ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी, सूरज कुमार, संजय कुमार दिनकर, पिंटू कुमार गौतम ।
--------------------------------------------
संपर्क सूत्र : अध्यक्ष 7060240326, उपाध्यक्ष 8887792827, महासचिव 9454199538
--------------------------------------------