🌈 GOAL के तत्वावधान में, 'आंबेडकरवादी साहित्य' पर आधारित 'बहुजन सांस्कृतिक मंच' (दिल्ली)
शाखा :- ग्राम+पोस्ट - दरौली (जमानियाँ), जिला - गाजीपुर, उत्तर प्रदेश ।
पात्र/कलाकार : पिंटू कुमार गौतम (निर्देशक व संचालक), विजय कुमार गौतम (गायक), कमलेश निराला, रमाशंकर भारती, महेश्वरी प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, जयप्रकाश रविदास ।
☸☸ हमारा उद्देश्य : ☸☸
(1) बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के दर्शन और मिशन का प्रचार-प्रसार करना ।
(2) आंबेडकरवादी साहित्यकारों द्वारा लिखित लोककल्याणकारी साहित्य का प्रचार-प्रसार करना ।
(3) बहुजन महापुरुषों, जैसे - तथागत गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, गुरु रविदास, ज्योतिबा फुले, संत गाडगे, नारायण गुरु, पेरियार रामास्वामी, ललई सिंह यादव, जगदेव प्रसाद कुशवाहा, डॉ. आंबेडकर आदि की सम्यक वाणी का प्रचार-प्रसार करना ।
(4) साहित्य और कला के माध्यम से सामान्य जन को जागृत और जागरूक करना ।
(5) योग्य और मेधावी युवाओं को संगठित करना तथा GOAL में शामिल करना ।
GOAL के पदाधिकारी एवं सदस्यगण :-
संरक्षक समिति - श्यामलाल राही प्रियदर्शी (बरेली), रघुवीर सिंह नाहर (हरियाणा)
सलाहकार समिति - एल.एन. सुधाकर (दिल्ली), बुद्ध शरण हंस (बिहार)
प्रबंधन समिति - डॉ. राम मनोहर राव, अध्यक्ष (बरेली), मनोहर लाल प्रेमी, उपाध्यक्ष (लखनऊ), नीरज कुमार नेचुरल, कोषाध्यक्ष (कोषाध्यक्ष), देवचंद्र भारती प्रखर, महासचिव (वाराणसी), पुनेश समदर्शी, प्रवक्ता (एटा), डाॅ. रमेश कुमार (गुजरात), आर.आर. वर्मा (दिल्ली), डॉ. मुकुंद रविदास (झारखंड), डॉ. प्रवेश कुमार (वाराणसी), राधेश प्रताप विकास (इलाहाबाद), पप्पू राम सहाय (झाँसी), सुरेश कुमार राजा (बाँदा), भीमराव गणवीर (महाराष्ट्र), डाॅ. नविला सत्यादास (पंजाब), डाॅ. रगडे परशुराम (महाराष्ट्र), डाॅ. सुरेश सौरभ गाजीपुरी (गाजीपुर)
मनोरंजन समिति - पिंटू कुमार गौतम, विजय कुमार (गाजीपुर)
संचार समिति - संजय कुमार दिनकर (चन्दौली)
नोट :- बुद्ध-आंबेडकर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए तथा बहुजनों को उनके इतिहास से परिचित कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जैसे - मिशन गीत, मिशन भाषण, मिशन नाटक आदि के लिए बहुजन सांस्कृतिक मंच से संपर्क करें ।
📱संपर्क सूत्र :
[ पिन्टू कुमार गौतम, दरौली - 8543901668 ]
[ देवचंद्र भारती 'प्रखर', चंदौली - 9454199538 ]
GOAL के तत्वावधान में 'बहुजन सांस्कृतिक मंच', दरौली (गाजीपुर) द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर उनकी सच्ची जीवनी पर आधारित नाटक का भव्य मंचन/संचालन/निर्देशन किया गया ।
आयोजक : संत रविदास नवयुवक दल कटसिल, चंदौली (उत्तर प्रदेश)
==============================